10 साल में हुए कथित विकास को ढूंढ़ रहे प्रदेशवासी : ललित बुटाना
नीलोखेड़ी, 4 सितंबर (निस)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता ललित बुटाना ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में बढ़ी बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला, दलित उत्पीड़न, धार्मिक कट्टरवाद, भ्रष्टाचार व अन्य बढ़ते अपराधों से आम आदमी सहमा हुआ है। कड़ी मेहनत कर अपने परिवार की पालना करना एक चुनौती बन चुका है, जबकि सरकार एक ऐसे विकास का दावा कर रही है जिसे लोग पिछले दस वर्ष से तलाश रहे हैं। भ्रष्टाचार और अराजकता भरे माहौल में गरीब आदमी के लिए एकमात्र कांग्रेस ही विकल्प बचा है। इसलिए मतदाता यह निर्णय ले चुके हैं कि लोस व विस चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही दम लेंगे। वह आज अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के नाम पर लोगों को सरकार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार की हालत यह हैै कि स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं, सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी नहीं हैं।