For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिरसा के लोग मेरी ताकत, चार पीढ़ियों से हमारे परिवार के साथ

11:17 AM May 19, 2024 IST
सिरसा के लोग मेरी ताकत  चार पीढ़ियों से हमारे परिवार के साथ
सिरसा में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं का हालचाल जानती कुमारी सैलजा। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 18 मई (हप्र)
कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा उनका अपना क्षेत्र है और यहां के लोगों पर खुद उन्हें इस सीट के लिए पार्टी हाईकमान से मांगा है। यहां के लोग लोकसभा चुनाव को अपना मानकर लड़ रहे हैं और मैं आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगी। वे शनिवार सुबह सिरसा क्लब में शहर के गणमान्य लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर कुमारी सैलजा का जनसंपर्क दिनभर चलता रहता हैं। वे जहां भी पहुंचती है सीधा लोगों के बीच जाती है। लोग भी उन्हें बताते हैं कि वे फलां वर्ष में उनके गांव में आई थी। तब सैलजा के चेहरे पर मुस्कान आती है और वे कहती है कि सिरसा उनका अपना है, यहां के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। वे कहती हैं कि आपका और मेरा पीढ़ियों का रिश्ता है। ये रिश्ते एक दिन में नहीं बन सकते। इनको बनाने और निभाने में बहुत समय लगता है। आज जहां भी पहुंची हूं, उसकी नींव सिरसा के लोगों ने रखी। पहली बार यहां से सांसद बनी और आपकी बदौलत ही आज यह मुकाम हासिल किया है। मेरी ताकत आप हैं, आपका और मेरा रिश्ता ही हमारी असल ताकत हैं। आप में से कितने ही ऐसे लोग हैं, जो तीन-चार पीढ़ियों से हमारे परिवार के साथ हैं। पहले चौधरी दलबीर सिंह का साथ दिया और फिर मुझे आगे बढ़ाया।
कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब अपने भाषणों में कभी टैंट तो कभी मंगलसूत्र तो कभी भैस की बातें करते हैं। देश के शीर्ष नेता जब ऐसी बात करें तो लोग समझ रहे हैं कि कभी गंभीरता विकास के बारे में भी आएगी क्या।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×