हरियाणा के लोगों ने विश्व में देश का गौरव बढ़ाया : नवीन जिंदल
कैथल, 1 नवंबर (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल ने हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा का गौरवशाली इतिहास है और हरियाणा दिवस हमारे समृद्ध इतिहास, संस्कृति और मेहनती लोगों के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें विकसित हरियाणा के अपने संकल्प को और मजबूत करना है और प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। जिंदल ने विश्वास व्यक्त किया कि हरियाणा 2035 तक एक विकसित राज्य बन जाएगा, इसके लिए हमें एकजुट होकर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है, जिनमें नवीन जिन्दल फाउंडेशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम शामिल हैं। इनमें नवीन संकल्प शिविरों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ, नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट योजना, कन्यादान और शगुन योजना, तिरंगा जागरूकता योजना, और खेलों में युवाओं के लिए जिम व क्रिकेट किट योजना प्रमुख हैं। जिंदल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद दो नए महाविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो न केवल देश में बल्कि विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करेंगे।