सम्मेलन से पूर्व विरोध प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
सोनीपत, 23 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी के बैनर तले सोनीपत रेलवे स्टेशन से शुरू कर गीता भवन चौक होते हुए कुम्हार धर्मशाला तक मजदूरों, कर्मचारियों व स्कीम वर्करों ने प्रदर्शन करके अपनी ज्वलंत मांगों को बुलंद किया। इसके बाद कुम्हार धर्मशाला में एआईयूटीयूसी के चौथे प्रांतीय सम्मेलन के खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें सरकार की नीतियों के चलते मजदूरों-कर्मचारियों के सामने पैदा होने वाली रोजगार की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने की। संचालन प्रदेश सचिव कामरेड हरिप्रकाश ने किया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य कामरेड अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। महंगाई मजदूरों व आम जनता की कमर तोड़ रही है। रोजगार मिलना तो दूर रहा, पहले से उपलब्ध रोजगार को भी छीना जा रहा है।
नौकरियों पर भी तलवार लटक रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, इलाज पानी तक को मुनाफाखोरों के हवाले दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित मजदूर-कर्मचारियों का आह्वान किया कि आंदोलन ही समाधान एकमात्र रास्ता है। उन्होंने बताया कि संगठन को और मजबूत करने के लिए एआईयूटीयूसी का अखिल भारतीय सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने जा रहा है।
अधिवेशन में 26 सूत्री मांग पत्र किया पारित
खुले अधिवेशन में 26 सूत्री मांग पत्र पारित किया गया। इसे कॉमरेड ईश्वर सिंह राठी ने पेश किया और सूबे सिंह यादव ने समर्थन किया। सम्मेलन में कामरेड रामफल, मेहर सिंह आदि भी उपस्थित रहे। गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के राज्य नेता विनोद शर्मा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।