For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर पार्टी को मिलेगी नयी दिशा’

08:58 AM Jun 12, 2024 IST
‘राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर पार्टी को मिलेगी नयी दिशा’
डॉ.एलसी जोशी
Advertisement

कनीना, 11 जून (निस)
अटेली हलके के गांव राता कलां निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. एलसी जोशी ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुई संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सभी सांसदों ने अपनी सहमति दे दी। डॉ. जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता चुने जाने पर पार्टी को उनके अनुभव और दूरदर्शिता का लाभ मिलेगा। वहीं पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में पिरोने का कार्य करेगा। उनका मानना है कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका राहुल गांधी के अलावा कोई और इतने जोरदार तरीके से नहीं निभा सकता। पिछले 10 साल में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की आंखों में आखें डालकर जनहित के मुद्दे उठाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×