For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नामांकन की बढ़ेगी रफ्तार, आज दर्जनों उम्मीदवार भरेंगे परचा

11:05 AM Sep 09, 2024 IST
नामांकन की बढ़ेगी रफ्तार  आज दर्जनों उम्मीदवार भरेंगे परचा

चंडीगढ़, 8 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में विधानसभा की नब्बे सीटों के लिए पांच सितंबर को नामांकन-पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले दिन पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सिंह चौटाला ने आवेदन किया था। अभी तक 35 हलकों में कुल 52 नेताओं के नामांकन-पत्र दाखिल हुए हैं। 55 सीटों पर कोई आवेदन नहीं आया है। सोमवार से आवेदन जमा करवाने की प्रक्रिया गति पकड़ेगी। सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाजपा प्रत्याशियों के फार्म जमा करवाएंगे।
वहीं पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को चार उम्मीदवारों के फार्म जमा करवाएंगे। पलवल से पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, रेवाड़ी से मौजूदा विधायक चिरंजीव राव व महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह का आवेदन करवाने के बाद हुड्डा गन्नौर में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का नामांकन-पत्र दाखिल करवाने पहुंचेंगे। नामांकन-पत्र जमा करवाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। सोमवार को भाजपा के नौ उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा की ओर से प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। सोमवार को अंबाला सिटी में असीम गोयल के नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, समालखा में मनमोहन भड़ाना के नामांकन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सफीदों में रामकुमार गौतम के नामांकन में पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, उचाना कलां में देवेंद्र अत्री और रतिया में सुनीता दुग्गल के नामांकन पर प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली मौजूद रहेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement