मोदी-सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बढ़ी विकास की रफ्तार : नागर
पलवल, 14 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां खेल, विकास, शिक्षा सभी क्षेत्रों में हम तरक्की के नए आयाम रच रहे हैं। वहीं समाज के हर वर्ग को शासकीय लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है। यही कारण है कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की सरकार को चुनकर अपने इरादे जता दिए हैं। मंत्री राजेश नागर मंगलवार को पलवल के गांव भवाना में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचने पर पलवल की गुर्जर बैंसलात द्वारा मंत्री राजेश नागर का जहां पगडी बांधकर सम्मान किया गया वहीं उन्हें गुर्जर रत्न की उपाधी भी दी। इस मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां मंत्री ने खिलाडियों की होंसलाअफजाही भी की।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि कबड्डी हमारे हरियाणा की पहचान है। कबड्डी एक तरफ हमारे युवाओं को खेल के साथ जोड़कर उनके तन मन को दुरुस्त रखती है। वहीं वह हमारी सांस्कृतिक पहचान को भी अक्षुण्ण रखती है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से आज युवा करियर बना रहा है वहीं नौकरी और पैसे भी कमा रहा है। नागर ने कहा कि हरियाणा की सरकार पूरे देश में सर्वाधिक सर्वाधिक इनाम देने वाली प्रदेश सरकार है। हरियाणा के खिलाड़ी आज देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि वह खेलों को अपने जीवन में अपनाएं और सभी प्रकार के नशे से दूर रहें।