मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुम हुए 24 मोबाइल मिलने पर मालिकों के खिले चेहरे

07:53 AM Jan 01, 2025 IST

सोनीपत, 31 दिसंबर (हप्र)
गुम हुए मोबाइल मंगलवार को वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। पुलिस की साइबर टीम ने 8 लाख रुपये कीमत के 24 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए। राई स्थित एसीपी कार्यालय में साइबर सेल इंचार्ज कमल सिंह मोबाइल मालिकों को बुलाकर मोबाइल सौंपे। सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) मलकीत सिंह ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम और चोरी होने के मामलों में 24 मोबाइल बरामद किए। इन बरामद मोबाइल के मालिकों को मोबाइल सौंप दिए हैं। यह सभी मोबाइल केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर ऑनलाइन गुमशुदा होने दर्ज किए गए थे। जिसको साइबर सेल टीम ने नवंबर में बरामद किया है। इस उपलब्धि में साइबर सेल इंचार्ज उप निरीक्षक कमल व उनकी टीम का सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement