For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बढ़ते प्रदूषण, भीषण गर्मी का समाधान सिर्फ पेड़ लगाना : ट्री मैन एसएस बांगा

08:03 AM Jun 07, 2024 IST
बढ़ते प्रदूषण  भीषण गर्मी का समाधान सिर्फ पेड़ लगाना   ट्री मैन एसएस बांगा
फरीदाबाद में विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक ट्री मैन एस.एस. बांगा पोधारोपण करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 6 जून (हप्र)
असंतुलित पर्यावरण, बढ़ते प्रदूषण, भीषण गर्मी, बीमारियों की चपेट में आते लोग जैसे गंभीर समस्याओं का समाधान सिर्फ पेड़ लगाना है और इसी बात की चिंता करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस का थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण व सूखे पर रखा गया है। यह बात ट्री मैन एसएस बांगा ने अभियान की शुरुआत करते हुए कही। बांगा ने कहा कि कई वर्षों से विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन कई पार्क विकसित करने की साथ-साथ लगभग 50 हजार फलदार व छायादार पौधे लगाए जो आज वृक्ष बनकर आम जनमानस को फल और छाया देने का काम कर रहे है। बांगा ने कहा कि हम संकल्प करते हैं कि फरीदाबाद में अपने संस्था के कर्मचारियों एवं अन्य संस्थाओं और संगठनों की साथ मिल कर शहर को हरियाली युक्त पर्यावरण देने का प्रयास करेंगे। बांगा ने अभियान की शुरुआत विक्टोरा पार्क के पास बड़े जोहड़ के किनारे आरडब्ल्यूए झाड़सेंतली, सेक्टर-58 पुलिस स्टेशन, आरबीएम, आरएमपी, चेरी वायर, निरंकारी ग्रप, शाइन मेटल, यूनि कोटर, बोनी, एचआरएम हैमर के साथ मिल कर अलग-अलग जगहों पर 250 पौधे लगा कर की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×