For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुलजार रहने वाला डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स अब पड़ा है सूना

12:08 PM Nov 11, 2024 IST
गुलजार रहने वाला डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स अब पड़ा है सूना
सुनसान पड़ा डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स। -निस
Advertisement

बलराम बंसल/निस
होडल, 10 नवंबर
हरियाणा टूरिज्म का दिल्ली व आगरा के बीच होडल स्थित डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स किसी जमाने में गुलजार रहता था, लेकिन अब यहां पर पर्यटकों के न आने के कारण वीरानी छायी हुई है। यहां पर बनाई गई झील व उसमें मोटरवोट में पेड़ों के बीच घूमना मनोहारी दृश्य होता था।
दिल्ली से वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र था। पर्यटक स्थल डबचिक का नाम डक पक्षी के नाम पर रखने के कारण यहां काफी संख्या में डकों को रखा गया था। यहां एक रेस्टोरेंट व बार भी खोला गया था। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी को भी इस पर्यटक स्थल से बेहद लगाव था। गर्मी की छुटि्टयां बिताने के लिए वह कई दिनों तक यहां आकर ठहरते थे। इसकी हरियाली व इसके सौंदर्यीकरण पर यहां फिल्मों की शूटिंग होती थी। चश्मे बद्दूर, मेंहदी रंग लाएगी व जीने दो फिल्मों की शूटिंग डबचिक में की गई थी। कभी यहां कमरों की बुकिंग फुल रहती थी। लेकिन हरियाणा टूरिज्म विभाग द्वारा इसकी उचित देखभाल न करने तथा विदेशी पर्यटकों के दिल्ली ताज एक्सप्रेक्स वे से आगरा व वृंदवन के लिए आने जाने के कारण डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स अस्तित्व खोता जा रहा है। हरियाणा टूरिज्म विभाग ने यहां बार बंद कर दिया है। इसकी पहचान सभी डकों को हटा दिया गया है। झील का पानी सूख चुका है। ऐसे में बोटिंग बंद हो चुकी है। इसके घाटे में चलने के कारण हरियाणा टूरिज्म विभाग इसे बंद करने की सोच रहा है। हरियाणा टूरिज्म विभाग द्वारा अगर दोबारा इसे विकसित किया जाए तो यह फिर पुराना अस्तित्व प्राप्त कर सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement