मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टूटा पुराना रिकार्ड, इस बार 67.90 प्रतिशत हुई वोटिंग

08:28 AM Oct 07, 2024 IST

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 6 अक्तूबर
हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग के प्रयास सिरे चढ़ते नज़र आए। बेशक, आयोग 75 प्रतिशत तक मतदान के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका। लेकिन इस बार 2019 के मुकाबले मत प्रतिशत बढ़ा है। शनिवार को मतदान के बाद रात आठ और इसके बाद देर रात जारी किए गए आंकड़ों के बाद रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से फाइनल डॉटा जारी किया गया।
प्रदेश में विधानसभा की नब्बे सीटों के लिए कुल 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 2019 में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग द्वारा जिला स्तर पर तथा विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट जारी की है। आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक अम्बाला जिले में कुल 67.62, भिवानी में 70.46, चरखी-दादरी में 69.58, फरीदाबाद में 56.49, फतेहाबाद में 74.77, गुरुग्राम में 57.96, हिसार में 70.58, झज्जर में 65.69, जींद में 72.19, कैथल में 72.36, करनाल में 65.67, कुरुक्षेत्र में 69.59, महेंद्रगढ़ में 70.45, नूंह में 72.81, पलवल में 73.89, पंचकूला में 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ।
पानीपत जिले में 68.80, रेवाड़ी में 67.99, रोहतक जिले में 66.73, सिरसा में 75.36, सोनीपत में 66.08 तथा यमुनानगर जिले में कुल 74.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं दूसरी ओर, 10 विधानसभा हलके ऐसे रहे, जिन पर शुरू से ही सभी की नजरें लगी रही। प्रदेश की अन्य सीटों की तरह इन हलकों में मतदान के बाद भी हार व जीत के समीकरण नहीं बने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों विरोधियों के टैंटों में एक समान दिखी भीड़ ने अटकलों को फेल कर दिया है। प्रदेश की दस वीआईपी सीटों में से एक उचाना कलां सीट पर सबसे ज्यादा 75.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।
श्रुति चौधरी, भव्य बिश्नोई, आरती राव और कार्यवाहक सीएम नायब सैनी की सीट ही ऐसी है, जहां वोटिंग 70 प्रतिशत से ज्यादा रही। नायब सैनी की सीट लाडवा में 74.96 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 में यहां 75.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीएम सैनी की सीट पर करीब एक प्रतिशत मतदान कम हुआ है। 2014 में इस सीट पर 83.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ी-सांपला-किलोई में 67.02 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 में किलोई में 73.3 प्रतिशत और 2014 में 74.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। दोनों ही बार भूपेंद्र हुड्डा की जीत हुई। 2019 में हुड्डा की जीत का अंतर 58 हजार 312 और 2014 में 47 हजार 185 रहा था। इस बार भी हुड्डा की जीत तय मानी जा रही है।
दुष्यंत चौटाला की उचाना कलां सीट पर 75.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 2019 में यहां 76.9 प्रतिशत और 2014 में 85.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वोटिंग बढ़ने के बाद 2014 में जीती भाजपा की प्रेमलता की जगह 2019 में दुष्यंत चौटाला जीत गए।
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव वाली अटेली सीट पर 70.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 में इस सीट पर 67.8 प्रतिशत और 2014 में 77.7 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। दोनों ही बार भाजपा जीती लेकिन उम्मीदवार अलग-अलग थे।
प्रदेश के दिग्गज पंजाबी नेता अनिल विज की अंबाला कैंट सीट पर रात 64.45 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 में यहां 62.7 प्रतिशत और 2014 में 72.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। दोनों ही बार अनिल विज यहां से चुनाव जीते। 2014 में उनकी जीत का अंतर 15 हजार 462 और 2019 में 20 हजार 165 रहा था। इस बार अगर विज जीते तो अंतर कम हो सकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी वाली तोशाम सीट पर 72.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2019 में यहां 70.8 प्रतिशत और 2014 में 82.3 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। दोनों ही बार कांग्रेस की किरण चौधरी ने चुनाव जीता था।
हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा वाली सिरसा सीट पर 67.76 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 में यहां 69.5 प्रतिशत और 2014 में 77.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार की वोटिंग पिछले 2 चुनावों के मुकाबले कम है।
पूर्व सीएम भजनलाल की विरासत वाली आदमपुर सीट में 75.47 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 में यहां 76.5 प्रतिशत और 2014 में 78.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। दोनों ही बार भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई जीते थे।

Advertisement

विनेश फोगाट की सीट पर गिरा मत प्रतिशत

ओलंपियन विनेश फोगाट की जुलाना सीट पर इस बार 69.80 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 में जुलाना में 74.66 प्रतिशत और 2014 में 78.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। दोनों ही बार यहां वोटिंग बढ़ी तो जीतने वाली पार्टी बदल गई। कांग्रेस के सामने इस सीट पर करीब 15 साल का सूखा है। आखिरी बार 2005 में कांग्रेस के आईजी शेर सिंह ने जीत दर्ज की थी।

मत प्रतिशत के साथ बढ़ी सावित्री जिंदल की मुश्किल

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल वाली हिसार सीट पर 61.44 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 में यहां 59.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछली बार डॉ. कमल गुप्ता जीते थे। पिछले 2 चुनावों में उनके लिए कम और ज्यादा वोटिंग, दोनों ही फायदेमंद रही। ऐसी सूरत में सावित्री जिंदल की राह मुश्किल नजर आती है।

Advertisement

 

Advertisement