मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोनीपत में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 12 लाख के पार पहुंची, गुरुग्राम में भी बढ़ा आंकड़ा

09:53 AM Aug 28, 2024 IST
सोनीपत, 27 अगस्त (हप्र)
भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से सोमवार को जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया। अब मतदाता सूची के अनुसार जिला में मतदाताओं की संख्या बढक़र 12 लाख 795 हो गई है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 39 हजार 77 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 61 हजार 718 है। विशेष बात यह है कि इस बार विधानसभा चुनाव में 37 हजार 175 युवा ऐसे रहेंगे जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने एक जुलाई को आधार तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। 2 से 16 अगस्त तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की गई। इसी अवधि में 3 व 4 अगस्त और 10 व 11 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक फार्म प्राप्त किए थे। जिसके पश्चात 26 अगस्त तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया।
जिले की मतदाता सूची में 449 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है। इनमें 197 पुरुष और 252 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि 13 हजार 46 मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से अधिक है। इनमें 5 हजार 506 पुरुष व 7 हजार 538 महिला मतदाता शामिल हैं।

सोनीपत विस क्षेत्र में सर्वाधिक 2.5 लाख मतदाता

गन्नौर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या एक लाख 93 हजार 415, राई विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 792, खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 76 हजार 527, सोनीपत विधानसभा में 2 लाख 49 हजार 625, गोहाना विधानसभा में एक लाख 94 हजार 191 तथा बरोदा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या एक लाख 88 हजार 245 है।

गुरुग्राम जिले में बढ़े 16 हजार मतदाता

गुरुग्राम  (हप्र):
मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरा होने के बाद  गुरुग्राम जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 14 लाख 87 हजार 310 मतदाता हो गए हैं। इनमें 7 लाख 83 हजार 17 पुरुष, 7 लाख 4 हजार 241महिलाएं और 52 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में दो अगस्त से 27 अगस्त तक हर एक विधानसभा क्षेत्र की संशोधित मतदाता सूची तैयार करने के लिए पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। 16 अगस्त तक नए वोट बनाने, मतदाता सूची में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो आदि की त्रुटियां दूर करवाने तथा मृतक व स्थान छोड़कर जा चुके मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने के आनलाइन एवं ऑफलाइन फार्म जमा करवाए गए थे। पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव और सोहना विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारियों ने इन सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा कर दिया है। जिसके बाद आज अंतिम मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है।
सोनीपत जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है, जिसमें जिले के मतदाताओं की संख्या बढक़र 12 लाख 795 तक पहुंच गई है। 18 साल की आयु पूरी करने वाले ऐसे युवा जिन्होंने अभी तक अपनी वोट नहीं बनवाई है, वह 02 सितंबर तक वोट हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से अपनी वोट बनवा सकते हैं। 2 सितंबर तक वोट बनवाने वाले युवा भी एक अक्तूबर को होने वाले मतदान में अपनी वोट डाल सकेंगे।
-डॉ. मनोज कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, सोनीपत
Advertisement
Advertisement