मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

23 माह से धरनारत किसान नेताओं से विधायक ने की बात

07:17 AM Nov 05, 2024 IST
उचाना में संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के साथ मीटिंग करते विधायक देवेंद्र अत्री। -हप्र

उचाना (जींद), 4 नवंबर(हप्र)
उपमंडल कार्यालय में 23 महीनों से उचाना हलके की सामूहिक मांगों को लेकर धरना दे रहे संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा उसके नेताओं के साथ भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मीटिंग की।
इसमें किसानों ने सीएम नायब सैनी, भाजपा विधयक देवेंद्र अत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। विधायक ने किसान नेताओं की मांगों को सीएम के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया। विधायक से किसानों ने कहा कि उचाना हलके से बीती सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला, भाजपा की सरकार में सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने समस्याओं के समाधान का आश्वसन देना तो दूर, मांगों को सुनना तक उचित नहीं समझा। जो-जो मांगें रखी गई हैं, वे उचाना हलके के गांवों से संबंधित हैं। उचाना धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि 23 महीनों से निरंतर धरना दे रहे हैं। किसान नेताओं की ढाकल कोठी से रजबाहा लाने की उनकी सबसे पहले मांग है। सरकारी कॉलेज, पार्क, उचाना शहर में बंदरों के आंतक सहित अन्य जो मांगें थी, उनमें से अधिकांश को लेकर विधायक ने तुरंत प्रभाव से संंबंधित अधिकारियों से बातचीत भी की। विधाय देवेंद्र अत्री ने कहा कि जो-जो मांग की गई हैं, उनको सीएम नायब सैनी के माध्यम से पूरा करवाने का हर संभव प्रयास होगा। इस मौके पर थाना प्रभारी पवन कुमार, जोधाराम सेढ़ा माजरा, मिया सिंह दरोली, बीरा करसिंधु, धीरा उचाना कलां, जंगीर पालवां, महासिंह लोधर, टेकराम तारखा, भरथू दरोली, पाला बड़ौदा, रामसरण घोघडिय़ा, राममेहर बुडायन, वेदप्रकाश, रामसरूप खटकड़, हवा सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement