For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक ने समाधान शिविर की कार्यवाही देखी, समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिये

05:10 AM Dec 21, 2024 IST
विधायक ने समाधान शिविर की कार्यवाही देखी  समस्याओं को निपटाने के निर्देश दिये
Advertisement

पानीपत, 20 दिसंबर (वाप्र)
समाधान शिविर में पहुंचे पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने शिविर की कार्यवाही देखी और प्रशासन तुरंत समस्याओं के हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इतने अनुशासन में समाधान शिविर में समस्याओं का जिस तरह से समाधान हो रहा है उससे देखकर लगता है कि बहुत जल्द जिला समस्याओं से मुक्त होगा। विधायक ने एक युवक की भी पैंशन का मामला जो विचारधीन था समाधान शिविर में रखा उपायुक्त ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देेश पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर के प्रति लोगों का भरोसा कायम है। उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करें व आम जन की समस्याओं को लटकायें नहीं तुुरंत उनका समाधान करें। शुक्रवार को शिविर में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ शिविर में पहुंची शिकायतों को लेकर समीक्षा की व कौन से कारण है जिनके कारण आम जन की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा के बारे में अधिकारियों से जवाब मांगा। समाधान शिविर में पुलिस विभाग, निगम, बिजली विभाग, पंचायत विभाग व कई अन्य विभागों से संबंधित 96 समस्याएं आई। जिनका उपायुक्त ने तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं जनता द्वारा शिविर में पहुंच रही है उनका अधिकारियों ने ही समाधान करना है। बेहतर यही होगा कि समाधान समय पर हो अन्यथा इस विषय पर मुख्यालय में अधिकारियों की कार्य शैली को लेकर पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने समीक्षा बैठक में जिन विभागों की समस्याएं लंबित हैं उनके कारण भी जाने व अधिकारियों को और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र अहलावत ने गांव के एक व्यक्ति द्वारा उन्हें सार्वजनिक तौर पर जान से मारने की धमकी देने, केस में फसाने व उनके विरूद्घ झूठी शिकायतें थाने में देने वाले के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की अपील की। उपायुक्त ने संबंधित पुलिस विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement