भगवान को पाने का एकमात्र उपाय इंसान के भाव ही हैं : आचार्य लेखवार
कैथल, 28 दिसंबर (हप्र)
श्री शिरडी साईं शरण धाम संस्था द्वारा साईं मंदिर में जारी साप्ताहिक श्री साईं सचित्र कथा में चतुर्थ दिवस की कथा में आचार्य विकास चंद्र लेखवार ने कहा कि भगवान को भाव से ही पाया जा सकता है।
भगवान को पाने का एकमात्र उपाय यदि कोई है तो भाव ही है। यदि आपका भाव प्रबल हो तो भगवान आपके झूठे बेर भी खा सकते हैं और विदुरानी के जैसे केले के छिलके का प्रसाद भी बड़े प्रेम से भगवान ग्रहण करते हैं।
कथा के दौरान जाने-माने भजन गायकों दर्पण शर्मा, गुलशन मिश्रा, मयंक और गौरव के गाये बाबा के भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साईं मंदिर कैथल में चल रहे वार्षिक उत्सव में कथा के पश्चात निकाले गए लक्की ड्रॉ में शिरडी आने जाने के लिए एसी ट्रेन की दो टिकटों का पुरस्कार साईं भक्त जतिन गांधी ने जीता। संस्था के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने लक्की विजेता जतिन गांधी का नाम घोषित किया।
इस अवसर पर मैनेजर डॉ. राकेश चावला, उपप्रधान राम नारायण शर्मा, कैशियर यशपाल भंडुला, आत्म मिड्ढा, पूर्व अध्यक्ष मुकेश चावला, मुख्य सेवादार जगदीश पवार, कृष्ण सलूजा, अनिल सलूजा, नवीन खेतरपाल, नितिन गुग्लानी, सुरेंद्र छाबड़ा, मनोहर विरमानी, प्रवीन बिंदिलश, अनिश गुप्ता, नीरज डिंगरा, अनिल सैनी, भरत खुराना, मनोज खुराना, हरीचंद जांगड़ा, पंडित राजीव शर्मा, दिनेश चावला, कुणाल सहित अन्य सेवादारों ने हाजिरी लगाई।