मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोधर के स्कूल में 19 लाख से बनी लैब का विधायक ने किया उद्घाटन

08:11 AM Nov 24, 2024 IST
लोधर के सरकारी स्कूल में आधुनिक लैब का उद्घाटन करते विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री। -हप्र

उचाना (जींद), 23 नवंबर (हप्र)
लोधर गांव के पीएमश्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 19 लाख से बनी आधुनिक साइंस लैब का उद्घाटन भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने किया। प्रिंसिपल बट्केश्वर दत्त ने विधायक का उनका स्वागत किया। आधुनिक उपकरणों से लैस साइंस लैब का निरीक्षण करते हुए विधायक ने बच्चों द्वारा बनाए गए अनेकों मॉडल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से हर मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
स्कूल प्रांगण में पौधरोपण करते हुए विधायक ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। अत्री ने कहा कि आधुनिक साइंस लैब का फायदा विद्यार्थियों को होगा।
ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लोधर गांव के स्कूल को लेकर किसी तरह की कोई ग्रांट की कमी नहीं आने दी जाएगी। हमारी सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उचाना में प्राथमिकता के आधार पर जो काम करने हैं, उनमें शिक्षा भी शामिल है।
सरपंच प्रतिनिधि मंदीप कुमार द्वारा गांव की मांगों संबंधित मांग पत्र विधायक को सौंपा गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र अत्री, डीईईओ डॉ. सुभाष वर्मा, बीईओ पुष्पा रानी, बीआरसी रणपाल श्योकंद, प्रिंसिपल बट्केश्वर दत्त, मिडल हैड सुरेश कुमार, प्राइमरी हेड सतविंद्र श्योकंद, मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement