For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कंगना रणौत से दुर्व्यवहार किसान आंदोलन में शामिल लोगों की शह पर

11:17 AM Jun 08, 2024 IST
कंगना रणौत से दुर्व्यवहार किसान आंदोलन में शामिल लोगों की शह पर
चरखी दादरी में शुक्रवार को सामािजक न्याय व अधिकारिता मंत्री बिशम्बर बाल्मीकि हैप्पी कार्ड वितरित करते हुए। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 7 जून (हप्र)
हरियाणा के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा की सांसद कंगना रणौत से महिला जवान द्वारा दुर्व्यवहार किसान आंदोलन में शामिल लोगों की शह पर हुआ है। पंजाब में किसानों ने ऐसा माहौल पैदा किया है, इसलिए ऐसी निंदनीय घटना हुई। मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने शुक्रवार को दादरी के बस स्टैंड पर आयोजित सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए बनाये हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा में करीब 84 लाख गरीब परिवारों को परिवहन बसों में एक हजार किलोमीटर तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी। मंत्री ने इनेलो व जजपा के लोकसभा चुनाव में कम वोट आने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने दोनों पार्टियों को आईना दिखा दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरियाणा में 5 सीटें मिलने से कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि भाजपा ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की है और तीसरी बार भी प्रदेश भाजपा सरकार बनेगी। इस मौके एडीसी डा. जयेंद्र छिल्लर, एसडीएम नवीन कुमार, रोडवेज जीएम नवीन शर्मा, किरण कलकल इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×