मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदमाशों ने शोरूम में घुसकर ज्वैलर को मारी गोली, कैश व आभूषण लूटकर फरार

09:55 AM Nov 12, 2024 IST
बावल में सोमवार को लूट की वारदात के बाद शोरूम के बाहर जमा भारी भीड़ व पुलिस। -हप्र

रेवाड़ी, 11 नवंबर (हप्र)
सोमवार की दोपहर 12 बजे बावल के मुख्य बाजार स्थित एक जूलरी शोरूम में दिनदहाड़े घुसे सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम मालिक के बेटे को गोली मार दी। दशहत फैलाकर बदमाश शोरूम से नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। मालिक द्वारा पीछा करने पर उस पर फिर फायरिंग की गई जिसमें वह बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित दलबल के सहित मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं।
प्रीतम सोनी ने बावल के मुख्य बाजार नूनकरण गेट पर किशनलाल प्रीतम सिंह सोनी फर्म के नाम से कोमल जूलरी शोरूम खोला हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार को वह अपने बेटे हितेन्द्र सोनी के साथ शोरूम ग्राहकों से बात कर रहे थे तो उसी समय नकाबपोश तीन बदमाश शोरूम में दाखिल हुए। वे बाइक पर सवार होकर आए थे और बाइक को शोरूम के बाहर खड़ा किया हुआ था। शोरूम में घुसते ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर ‘गोली मार देंगे-गोली मार देंगे’ कहते हुए दहशत फैलाई।
उन्होंने काउंटर के शीशों को तोड़ डाला। इस बीच हितेन्द्र सोनी मौका पाकर जैसे ही शोरूम से निकलने लगा तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। इस दौरान उन्होंने काउंटर में रखे लाखों रुपयों के आभूषण व तिजोरी से नकदी निकाल ली और बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मालिक प्रीतम सिंह डंडा लेकर जब उनके पीछे दौड़ा तो बदमाशों ने गोली मार देंगे कहते हुए उस पर गोली चला दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। शोरूम में मौजूद वृद्ध महिला ग्राहक से भी बदमाश 2100 रुपये की नकदी छीन ले गए। गोली लगने से घायल हितेन्द्र को तुरंत रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Advertisement

व्यापारियों में रोष

शोरूम मालिक प्रीतम सोनी ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि बदमाश कितने लाख के आभूषण व नकदी ले गए हैं। फिलहाल वे बेटे को बचाने के लगे हुए हैं। वारदात के बाद शोरूम के आसपास भारी भीड़ जुट गई। व्यापारियों में खासकर जूलरी शोरूम संचालकों में रोष दिखाई दिया। सूचना पाकर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, बावल थाना प्रभारी लाजपत व डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि घायल हितेन्द्र को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकाल लिया जाएगा। दो बदमाशों ने कपड़े से व एक बदमाश ने हैलमेट से चेहरा ढका हुआ था। केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement