बचाओ, जल्दी बाहर निकालो की आवाजों से गूंजा लघु सचिवालय
10:01 AM Oct 25, 2024 IST
सोनीपत के लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को मॉक ड्रिल के दौरान अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालते अग्निशमन कर्मी। -हप्र
सोनीपत, 24 अक्तूबर (हप्र)
अरे उसे बचाओ...उठाओ जल्दी उठाओ...कोई एम्बुलेंस मंगाओ, किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। ये गतिविधियां भले ही बृहस्पतिवार को प्रशासन की तरफ से की गई मॉक ड्रिल का हिस्सा रही हो, लेकिन नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि वास्तव में लघु सचिवालय के सरल केंद्र के सर्वर रूम में आग लग गई है। जिसके बचाव के लिए प्रशासन प्रयासरत है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया था।
जिले में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में सुबह 11 बजे अग्निशमन विभाग की तरफ से मॉक ड्रिल करवाई गई। इस दौरान पुलिस, प्रशासन, दमकल विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें चौकन्नी नजर आई। इधर-उधर भागदौड़ कर रहे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। रेस्क्यू टीम ने अंदर फंसे 4 लोगों को बाहर निकाला, इनमें दो की टांग टूट गई थी, एक की कमर में चोट थी, एक खड़ा नहीं हो पा रहा था।
मॉक ड्रिल के दौरान अंदर फंसे लोगों को कैसे बाहर निकालना है और उन्हें उपचार मुहैया करवाना है का अभ्यास करवाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि अगर आग लग जाती है तो सबसे पहले क्या करना चाहिए। कर्मचारियों व लोगों को किस प्रकार बाहर निकलना चाहिए। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
थमी रह गई लोगों की सांसें
लघु सचिवालय में सुबह चल रही भागदौड़ को देखते हुए कुछ देर के लिए लोगों की सांस ही थमी रह गई थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है। बाहर से आने वाले लोग एकबारगी घबरा गए थे। बाद में पुलिस व प्रशासन ने जब बताया कि यह आग लगने पर बचाव कार्य करने के तरीकों का अभ्यास है, तब कहीं जाकर लोगों की जान से जान आई।
''लघु सचिवालय के सरल केंद्र के सर्वर रूम में आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। रेस्क्यू टीम को बुलाकर अंदर फंसे 4 लोगों को बाहर निकाल, उपचार मुहैया करवाया गया। यह सब मॉक ड्रिल का हिस्सा था। घास-फूस में आग लगाकर उसे बुझाने के तरीके भी बताए गए।'' -दीपक शर्मा, अग्निशमन अधिकारी
''लघु सचिवालय में अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग की तरफ से मॉक ड्रिल करवाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य आग जैसी किसी भी आपातस्थिति में स्वयं व दूसरों की सुरक्षा कैसे की जाए, इसकी जानकारी देना रहा। मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही।'' -हरिओम अत्री, जिला राजस्व अधिकारी
Advertisement
Advertisement