मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटाखे चलाने को लेकर पड़ोसियों में हुए झगड़े का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

06:55 AM Nov 03, 2024 IST

बल्लभगढ़, 2 नवंबर (निस)
बीते 27 अक्तूबर को हरी विहार सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर बल्लभगढ में गली में पटाखे चलाने को लेकर दो पडोसियों का विवाद झगड़े में तबदील हो गया था। जिसपर थाना आदर्श नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिंकी, पुत्री दुर्गा प्रसाद निवासी सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर बल्लभगढ़ की शिकायत पर पड़ोसी व उसके परिजनों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, लूटपाट, छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के अंतर्गत 28 अक्तूबर को थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना आदर्श नगर की टीम ने 1 नवंबर को मुख्य आरोपी आसिफ, पुत्र कमरुद्दीन, निवासी टीकावास पलवल हाल हरी विहार सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि झगड़ा पटाखे चलाने को लेकर हुआ था। मामले में अन्य आरोपी घर से फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की हुई हैं। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। दो पड़ोसी परिवारों का पटाखा चलाने पर झगड़ा हुआ है, किसी विशेष समुदाय द्वारा मिलकर झगड़ा नहीं किया गया है। सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर घटना स्थल पर पुलिस तैनात है।

Advertisement

Advertisement