मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किन्नर समाज के महंत ने महाआरती में लिया भाग

08:33 AM Aug 01, 2024 IST
जगाधरी में कांवड़ शिविर में आयोजित आरती में भाग लेते किन्नर समाज के महंत। -निस

जगाधरी, 31 जुलाई (निस)
शिव कांवड़ सेवा शिविर के केवल कृष्ण सैनी ने बताया कि शिविर में शिव भक्त कांवड़ियों की आदर भाव से सेवा हो रही है।
उन्होंने बताया कि सायंकालीन आरती में जगाधरी के किन्नर समाज के महंत रेशमा, पायल, स्नानी, सिम्मी और कंचन ने भाग लेकर मानव कल्याण की कामना की। इन्होंने शिव पूजा भी की। केवल कृष्ण सैनी ने कहा कि हर खुशी के मौके पर किन्नर समाज के लोग नृत्य कर अपना आशीर्वाद देते हैं। इन्हें शिव पार्वती का रूप अर्धनारीश्वर का किरपा पात्र कहा। उन्होंने कहा कि बुधवार के रोज उनके द्वारा दिया आशीर्वाद फलता है।
बहू-बेटियों के सुहाग के लिए अपनी आशीष दे सुख-शांति की कामना करते हैं। सेवा समिति की ओर से किन्नर समाज के महंत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कावड़ सेवा संघ प्रधान शाम मेहदीरत्ता, सतपाल ओबेरॉय, शिव चानन, बंसी लाल, रमेश मेहंदीरत्ता, नवल, हरीश चानन, परमजीत भनोट, हैप्पी, सुशील अरोड़ा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement