प्रेमी ने विवाहिता की हत्या कर शव को आग लगा दी, फिर खुद की आत्महत्या
संगरूर, 7 दिसंबर (निस)
मानसा जिले के बोड़ावाल गांव में प्यार में अंधे प्रेमी ने एक शादीशुदा महिला की हत्या कर उस पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए भीखी के एसएचओ जसप्रीत सिंह ने बताया कि कल शाम उन्हें सूचना मिली कि गांव बोडावाल में एक महिला की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि बाद में हत्यारे मेजर सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया । पुलिस के अनुसार अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर युवक ने पहले महिला को घर के अंदर खींचकर मार डाला और शव को जला दिया। जानकारी के अनुसार गांव बोड़ावाल की मंजीत कौर के पति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पत्नी की बोड़ावाल के मेजर सिंह नाम के व्यक्ति से बातचीत हुई थी, लेकिन अब वह उससे नफरत करती थी, लेकिन मेजर सिंह उसे छोड़ नहीं रहा था।
कल शाम को अचानक मेजर सिंह उसकी पत्नी को अपने घर ले गया और उसके सिर पर नल की पाइप मार दी और वह बेहोश हो गई। फिर उसने तेल डाल कर मंजीत कौर को आग लगा दी, जिससे उस की मौके पर ही मौत हो गई और मेजर सिंह मौके से फरार हो गया। देर रात मेजर सिंह ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।