For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

NIA Raid: संगरूर जिले के माझी गांव में मची खलबली, एनआईए ने अचानक की छापामारी

02:19 PM Dec 11, 2024 IST
nia raid  संगरूर जिले के माझी गांव में मची खलबली  एनआईए ने अचानक की छापामारी
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

संगरूर, 11 दिसंबर (निस)

Advertisement

NIA Raid: संगरूर जिले के गांव माझी में आज सुबह उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब एन.आई.ए. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने एक सिपाही के घर पर छापा मारा और उसके घर के पूरे इलाके को सील कर दिया।

इस संबंध में जवान के भाई ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे भारी संख्या में पुलिस बल समेत कुछ अधिकारी आए और उनके घर की तलाशी ली और एक मोबाइल नंबर के बारे में पूछताछ की और एक व्यक्ति के बारे में पूछा, क्या आप जानते हैं उसे? इसलिए उनके मना करने पर उन्होंने उनके मोबाइल फोन चेक कर घर की तलाशी ली।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी वहां से कुछ भी नहीं ले गए। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे 3 गाड़ी और एक बस में पुलिस बल के साथ कुछ अधिकारी एक सिपाही (ड्यूटी पर रहने वाला सिपाही) के घर को सील कर दिया और करीब दो बजे तक घर में रुके रहे। आधे घंटे तक किसी को घर में घुसने की इजाजत नहीं थी।

डीएसपी राहुल कोंशल से बात करने पर उन्होंने एनआईए टीम के आने की पुष्टि की और कहा कि टीम का हर ऑपरेशन गुप्त है। इसलिए उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement