मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा राज में मजदूर वर्ग की रोजी-रोटी पर आया संकट : कामरेड सुरेन्द्र सिंह

08:57 AM Nov 02, 2024 IST

भिवानी, 1 नवंबर (हप्र)
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा व सीटू भिवानी ने विश्वकर्मा दिवस पर शहीद भगत सिंह यादगार भिवानी में सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार की अध्यक्षता सीटू जिला प्रधान व भवन निर्माण कामगार यूनियन राज्य महासचिव राममेहर सिंह ने की व संचालन सीटू व भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा भिवानी जिला सचिव अनिल कुमार ने किया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए सीटू राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूर वर्ग के सामने आज रोजी-रोटी का भयंकर संकट छा गया है। आज महंगाई व बेरोजगारी ने मजदूर वर्ग का जीना मुहाल कर दिया है। निर्माण सामग्री के महंगा होने व आम जनता की बचत में कटौती के चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। लंबे समय से काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों व परियोजना कर्मियों को न ही न्यूनतम वेतन मिलता और न ही पक्का किया जा रहा है। निर्माण मजदूरों को वर्क स्लिप व फैमिली आईडी के बहाने से पंजीकरण व सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। आज मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं मिलता और ना ही पूरी दिहाड़ी मिलती है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के सामने बिजली पानी व आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं का संकट बना हुआ है। इस मौके पर किसान नेता व कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझा उम्मीदवार रहे कॉमरेड ओमप्रकाश, किसान सभा जिला प्रधान रामफल देशवाल, महिला नेत्री संतोष, रिटायर्ड कर्मचारी नेता सज्जन सिंगला, रतन जिंदल, सीटू नेता कॉमरेड विनोद आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement