For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की हवेली में लौटी रौनक, छोटे भाई की पहली लोहड़ी पर जश्न

06:30 AM Jan 15, 2025 IST
सिद्धू मूसेवाला की हवेली में लौटी रौनक  छोटे भाई की पहली लोहड़ी पर जश्न
Advertisement

बठिंडा, 14 जनवरी (निस)
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने नन्हे मेहमान के साथ लोहड़ी बड़ी धूमधाम से मनाई। मूसा गांव स्थित हवेली में बुधवार को एक बार फिर खुशियों की बहार लौटी। नन्हे शुभदीप ने पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर के साथ पहली लोहड़ी मनाई। गांव में भारी संख्या में मूसेवाला के प्रशंसक पहुंचे। इस अवसर पर सिद्धू मूसेवाला की हवेली में भी लोगों ने नन्हे सिद्धू की माता चरण कौर और पिता बलकौर सिंह को बधाई दी। इस मौके पर सिद्धू की माता चरण कौर भावुक नजर आयीं। मां चरण कौर ने अपने बड़े बेटे मूसेवाला को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने छोटे और बड़े सिद्धू की तस्वीर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा-‘तुम्हारे लौटने से मुझे न केवल यह एहसास हुआ कि मैं अभी भी सांस ले रही हूं, तुम्हारे लौटने से मैंने अपने दुख पर, अपनी कोख में सतगुरु के आशीर्वाद से मरहम भी लगाया। मेरी प्रार्थना है, मेरे छोटे बेटे कि तुम भी अपने बड़े भाई की तरह बुद्धिमान और साहसी बनो।’ पिता बलकौर सिंह ने वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘परमात्मा ने शुभदीप के रूप में हमारी झोली में नई खुशी डाली है।’ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि आज उनकी हवेली में रौनक लौट आई है, हालांकि सिद्धू की कमी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सिद्धू मूसेवाला का नया गाना दर्शकों के सामने पेश करेंगे और इसकी शूटिंग आज से शुरू हो गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement