For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईवे पर टकराए कई वाहन, दो ट्रकों में लगी आग

04:27 AM Jan 16, 2025 IST
हाईवे पर टकराए कई वाहन  दो ट्रकों में लगी आग
टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग से उठता धुंआ।-निस
Advertisement
अबोहर, 15 जनवरी (निस)
Advertisement

जिला श्रीगंगानगर के राजियासर थाना क्षेत्र में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे हाईवे पर गांव ठेठार के नजदीक बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान धागा और लकड़ी के फट्टे लदे हुए दो वाहनों में आग लग गई। जबकि दो वाहन चालक घायल हो गए, जिनको निकटवर्ती हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे धुंध के बीच सात ट्रक व अन्य वाहनों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का रिकवरी वाहन एक के बाद एक पीछे से टकराते चले गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो ट्रकों में आग लग गई। इस कारण एक्सप्रेस हाईवे की बीकानेर की तरफ जाने वाली लेन करीब 6 घंटे बंद रही। वहीं ट्रकों में आगजनी से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement