मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

56 साल बाद गांव पहुंचे सिपाही मुंशीराम के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि

06:43 AM Oct 04, 2024 IST

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

वर्ष 1968 में रोहतांग दर्रे के पास हुए विमान हादसे में जिला रेवाड़ी के गांव गुर्जर माजरी के लापता सिपाही मुंशीराम का शव 56 साल बाद बर्फ में दबा मिला है। बृहस्पतिवार को उनका पार्थिव शरीर सेना की टुकड़ी के साथ उनके गांव पहुंचा तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया। दिवंगत जवान की माता रामप्यारी व पत्नी पार्वती देवी सहित परिजनों को 56 सालों से पार्थिव शरीर का इंतजार था।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि साल 1968 में रोहतांग दर्रे के पास हुए एक विमान हादसे में दिवंगत मुंशीराम सहित चार लोगों के शव अब बर्फ में दबे मिले हैं। सैन्य अभियान दल ने बर्फ से ढके पहाड़ों से जो चार शव बरामद किए हैं, उनमें मुंशीराम के अवशेष मिले।

Advertisement
Advertisement