बेलरखा गांव में घर-घर जाकर खत्म किया लारवा
नरवाना, 3 अगस्त (निस)
गांव बेलरखा में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर सर्वे किया और डेंगू, मलेरिया के लारवा नष्ट किये। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी (एमपीएचडब्ल्यू) प्रदीप भारद्वाज व रितु शर्मा ने बताया कि इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए हमें जागरूक होकर साफ सफाई की विशेष जरूरत है। एडीज मच्छर से डेंगू व एनाफिलीज मच्छर से मलेरिया बुखार होता है। एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है, जबकि एनाफिलीज मच्छर ज्यादातर गंदे पानी में पनपता है। इसलिए हमने घर के सभी खुले बर्तन जैसे कूलर टंकी, होदी, फ्रिज के पीछे वाली ट्रे, पक्षियों के पानी के कटोरे, गमले की हफ्ते में सफाई करनी चाहिये। घर के सामने गंदी नाली में सप्ताह में एक बार डीजल, तेल या काला तेल अवश्य डालें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। छत के ऊपर कबाड़ी का समान एकत्रित न होने दें।
डेंगू के कुल 46 केस
नरवाना में अब तक डेंगू के 46 केस मिल चुके हैं। धर्म सिंह कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 538 घरों का सर्वे किया और लारवा मिलने पर नोटिस जारी किए गये। एमपीएचडब्ल्यू दर्शन कुमार की टीम ने 13 लोगों को लारवा मिलने का नोटिस जारी किया। डेंगू पॉजिटिव केस के आसपास घरों में फोगिंग करवाई। लोगों को समझाया गया कि फोगिंग के दौरान घरों की खिड़की दरवाज़े खोलकर रखें ताकि धुआं घरों में जा सके। बलजीत और सुरेश ने पम्फ़्लेट्स बांटकर लोगों को जागरूक किया।