‘बूढ़ा सरौहणी’ के कारदार को ब्रह्मगढ़ के कोठीदारों ने दी विदाई
रामपुर बुशहर, 30 जुलाई (निस)
24 कोठी सराज के मालिक व निरमंड की कोठी ब्रह्मगढ़ के अधिष्ठाता आराध्य देव सदाशिव जलांडी महादेव 'बूढ़ा सरौहणी' बागा सराहन के कोठीदारों ने आज भव्य समारोह करके देव नियमों के साथ देवता साहिब के वस्त्र शाड़ी व फूलमाला के साथ पूर्व कारदार उत्तम राम ठाकुर को भावपूर्ण विदाई दी। इस मौके पर पूर्व कारदार उत्तम राम ठाकुर की आंखें नम रही, वहीं पूर्व कारदार के पुत्र देवी सिंह ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व कारदार उत्तम राम ठाकुर ने देवता के मंदिर में व गांव में उपस्थित नाग देवता जी के मंदिर में जाकर शीश नवाजा। बता दें कि एक माह पहले देवता के कारदार उत्तम ठाकुर ने स्वास्थ्य ठीक न होने पर अपनी इच्छा से कारदार पद से इस्तीफा दिया था और उनकी जगह पर प्रेम चंद ठाकुर को देवता सदाशिव बूढ़ा सरौहणी का नया कारदार नियुक्त किया गया था।