For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोजगार और व्यवसाय को मिलेगी नई उड़ान

09:04 AM Oct 30, 2024 IST
रोजगार और व्यवसाय को मिलेगी नई उड़ान
बिलासपुर के मंडी-भराड़ी स्थित गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू। -हप्र
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 29 अक्तूबर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बिलासपुर के मंडी-भराड़ी स्थित गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत क्षेत्र में क्रूज, शिकारा राइड, हाउसबोट, हाई-टेक मोटरबोट, जेट स्कीज और वाटर स्कूटर जैसी गतिविधियों को शुरू किया गया है। सुक्खू ने कहा कि ये गतिविधियां न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेंगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिलासपुर को केरल और गोवा की तर्ज पर एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए धार्मिक, ग्रामीण और इको-पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए नए बाजारों का निर्माण करेगी, जिससे महिला और छोटे उद्यमियों को आर्थिक लाभ होगा।
सुक्खू ने बताया कि जिला प्रशासन कोल डैम जलाशय पर क्रूज और शिकारा संबंधी गतिविधियों के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करेगा। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के तहत हरनोड़ा से शिमला जिले के तत्तापानी तक 30 किलोमीटर का क्रूज मार्ग विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जेट स्की पर सवारी का आनंद लिया और हिमाचल को एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement

बिलासपुर को मिली प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बिलासपुर में राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी 40 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था से सुसज्जित है, जिसमें लगभग 2,500 पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिनमें एनसीईआरटी और सीबीएसई की किताबें शामिल हैं। सुक्खू ने बताया कि पाठकों को टचस्क्रीन डिवाइस, सर्वर और सोशल मीडिया के माध्यम से निःशुल्क सामग्री मिलेगी। लाइब्रेरी को आरएफआईडी तकनीक से व्यवस्थित किया गया है और छात्रों को आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने 1.67 करोड़ रुपये की लागत से बने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के नए भवन का भी उद्घाटन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement