मुख्यमंत्री कार्यालय तक पंहुची गेहूं बीज वितरण घोटाले की जांच
सुभाष चौहान/हप्र
अम्बाला, 21 मार्च
हरियाणा बीज विकास निगम के 2 सेंटरों नारायणगढ़ व बराड़ा पर गेहूं के बीच वितरण में कथित घोटाले की जांच सीएमओ तक पंहुच गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इस धांधली पर गंभीर नोटिस लिया है। क्योंकि ये मामला उनके अपने गृह जिला अम्बाला से जुड़ा है और पहले से ही किसानों की शिकायतें थीं कि उनके पास बीज सही मात्रा में बीज नहीं पहुंचता।
अब जिस जांच को एंटी क्रप्शन ब्यूरो देख रहा है, उस पर पैनी नजर हरियाणा के मुुख्यमंत्री कार्यालय की भी है। ब्यूरो की जांच में अभी तक पाया गया कि वर्ष 2020 में नारयणगढ़ और बराड़ा के बीज केंद्रों पर जिस ढंग से गेहूं के बीज का वितरण हुआ, निश्चित तौर पर उसमें धांधली है। किसान जब इन केंद्रों पर बीज लेने जाते थे तो उन्हें वहां मौजूद कर्मी ये कह देते थे कि सप्लाई आई थी, लेकिन खत्म हो गई। ऐसे में बहुत से किसानों को बीज नहीं मिल पता था। विभाग के तत्कालीन अधिकारियों ने जांच शुरू करा दी थी और जांच में नारायणगढ़ और बराड़ा के बीज केंद्रों पर धांधली पाई गई।
2 कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज , जांच तेज
ब्यूरों के सूत्रों से पता चला है कि जांच में 2 केंद्रों के 2 कर्मियों गोपाल शर्मा और महेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा विभाग तथ्य जुटा रहा है कि किस आधार पर धांधली की जाती थी। बराड़ा सेंटर में तो फर्जी नाम रिकाॅर्ड में दिखाकर गेहूं बीज का वितरण करना पाया गया।