क्रिस्टल टावर को सील करने की जांच निगम अधिकारियों को सौंपी
हिसार, 20 जनवरी (हप्र)
अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर से संबंधित लंबित शिकायतों का जल्द समाधान किया जाए। शिविर में प्राप्त हर शिकायत का मौके पर निपटारा किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रही थीं। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने गांव गुराना निवासी राजरानी की खेत के खाल को खुलवाने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने देव वाटिका निवासी मनोज कुमार की अवैध रूप से क्रिस्टल टावर को सील करने की शिकायत पर नगर निगम के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर कार्य दिवस पर जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय व नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करने के प्रयास किए जाते हैं।