चिरसमी ने नौल्था को हराकर जीती कबड्डी प्रतियोगिता
गन्नौर (सोनीपत), 20 जनवरी (हप्र)
गांव चिरसमी की टीम ने दो दिवसीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में नौल्था, पानीपत की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
दादा नौगजा कबड्डी क्लब, चिरसमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दूर-दूर से आई 34 टीमों ने हिस्सा लिया। उतार-चढ़ाव भरे फाइनल मुकाबले में मेजबान चिरसमी स्कूल की टीम ने नौल्था टीम को 27-24 के स्कोर से हराकर पहला स्थान हासिल किया। विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। नौल्था की टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं, संगरूर की टीम और दादा नौगजा कबड्डी क्लब की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में राहुल को बेस्ट रेडर और मोनू को बेस्ट कैचर का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विधायक कादियान ने कहा कि सरकार की खेल नीति ने युवाओं के लिए खेलों में कैरियर बनाने की अपार संभावनाओं को जन्म दिया है। इस मौके पर सरपंच जसबीर तूर, राजेश छिक्कारा, रोहताश छिक्कारा, अरुण गोस्वामी, प्रवीन कोच, धर्मबीर नंबरदार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।