‘युवाओं का उत्साह बढ़ाते हैं टूर्नामेंट’
06:43 AM Jan 21, 2025 IST
सोमवार को गुरुग्राम में द्रोणाचार्य अकादमी मानेसर में आयोजित कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम के साथ डॉ. इंद्रजीत व राकेश। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 20 जनवरी (हप्र)
द्राणाचार्य अकादमी मानेसर में आयोजित कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया। इस अवसर पर, डॉ. इंद्रजीत और राकेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। टूर्नामेंट में मानेसर निगम की विभिन्न कंपनियों की टीमों ने भाग लिया। इनमें हीरो, होंडा, मारुति, सन लाइफ, टीसीएस और अन्य प्रमुख कंपनियां शामिल रहीं। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीमों को सम्मानित करने के लिए डॉ. इंद्रजीत और राकेश ने पुरस्कार वितरित किए गए। डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट के प्रति युवाओं के उत्साह को बढ़ावा देते हैं, बल्कि यह हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
Advertisement
Advertisement