दस रुपये की आरटीआई का प्रभाव 10,500 किलोमीटर दूर ऑस्ट्रेलिया तक
समालखा, 18 अक्तूबर (निस)
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने सिर्फ दस रुपये आवेदन शुल्क देकर ऑनलाइन आरटीआई लगाई तो तुरंत इसका असर 10,500 किलोमीटर दूर सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) तक हुआ। आरटीआई लगते ही पिछले साढ़े तीन महीने से सिडनी आस्ट्रेलिया के भारतीय दूतावास में नए पासपोर्ट के लिये जो आवेदन लटका था, वो पासपोर्ट भारतीय दूतावास ने तत्काल जारी कर दिया। जरूरी पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट भी भारत से नहीं मंगवाई।
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि सिडनी ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उनके बेटे अमन कपूर ने भारतीय दूतावास में अपने नए पासपोर्ट के लिये 2 जुलाई को आवेदन किया था, जोकि नियमानुसार वहां आवेदन करने के आठ सप्ताह में मिल जाना चाहिए था। आवेदन के बाद जब दो महीने तक भी पासपोर्ट नहीं मिला तो कपूर ने विदेश मंत्रालय में 4 अक्तूबर 2024 को आरटीआई लगायी।
विदेश मंत्रालय द्वारा इस आरटीआई आवेदन को 8 अक्तूबर को सिडनी स्थित भारतीय कॉनसुलेट जनरल में ट्रांसफर किया गया। सिडनी में भारतीय कॉनसुलेट जनरल के वाइस कॉनसुलेट रमनीक सिंह ने 9 अक्तूबर को ही पासपोर्ट पर हस्ताक्षर कर भारत से आवश्यक पुलिस वेरिफिकेशन करवाए बिना ही 17 अक्तूबर को नया पासपोर्ट जारी कर दिया।