पॉपलर के रेट में अब तक का सर्वाधिक उछाल, 1800 रुपये क्विंटल तक बिका
जगाधरी, 9 अप्रैल (निस)
ट्विन सिटी जगाधरी-यमुनानगर की लक्कड़ मंडी में पॉपलर के भाव में काफी उछाल आया है। करीब डेढ़ साल से इसका रेट पहले के मुकाबले काफी अच्छा चल रहा है। डेढ़ साल से इसका रेट 1100 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चल रहा है। अब तो इसमें रिकार्ड उछाल आया है। जानकारी के अनुसार कुछ रोज से अच्छी क्वालिटी का पॉपलर 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक गया है। इसका रेट 1700 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है। किसान व ठेकेदार इसे अब तक का सर्वाधिक भाव बता रहे हैं। उनका कहना है कि पॉपलर की खेती करने वालों की बढ़िया भाव मिलने से चांदी हो रही है। एक किसान का कहना था कि उसके 12 एकड़ पॉपुलर का ठेकेदारों ने एक करोड़ रुपये रेट लगा दिया है।
माल की कम आवक मुख्य वजह
पॉपलर के भाव में तेजी की वजह एक मुख्य वजह इसकी कम आवक बताई जा रही है। लक्कड़ मंडी आढ़ती नरवैल सिंह लोप्यो, मेम सिंह दहिया का कहना है कि बीते कुछ दिनों से मंडी में कम माल आ रहा है। आजकल 30 प्रतिशत के लगभग पॉपलर मंडी में आ रहा है। पॉपलर के अलावा सफेदा भी पहले के मुकाबले कम आ रहा है। उनका कहना है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा लकड़ी अकेले यूपी से आती है। आढ़तियों के अनुसार गेहूं की कटाई के कारण भी आवक कम है। डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम होना भी तेज भाव का कारण है। उनका कहना है कि एक माह बाद रेट में कुछ नरमी आ जाएगी। बहरहाल कारण चाहे जो भी हों, लेकिन रेट में उछाल से किसानों की पौबारह हो गई है।