For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पॉपलर के रेट में अब तक का सर्वाधिक उछाल, 1800 रुपये क्विंटल तक बिका

10:09 AM Apr 10, 2024 IST
पॉपलर के रेट में अब तक का सर्वाधिक उछाल  1800 रुपये क्विंटल तक बिका
जगाधरी की मानकपुर लक्कड़ मंडी में सफेदा व पॉपलर से लदे खड़े वाहन। -निस
Advertisement

जगाधरी, 9 अप्रैल (निस)
ट्विन सिटी जगाधरी-यमुनानगर की लक्कड़ मंडी में पॉपलर के भाव में काफी उछाल आया है। करीब डेढ़ साल से इसका रेट पहले के मुकाबले काफी अच्छा चल रहा है। डेढ़ साल से इसका रेट 1100 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चल रहा है। अब तो इसमें रिकार्ड उछाल आया है। जानकारी के अनुसार कुछ रोज से अच्छी क्वालिटी का पॉपलर 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक गया है। इसका रेट 1700 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है। किसान व ठेकेदार इसे अब तक का सर्वाधिक भाव बता रहे हैं। उनका कहना है कि पॉपलर की खेती करने वालों की बढ़िया भाव मिलने से चांदी हो रही है। एक किसान का कहना था कि उसके 12 एकड़ पॉपुलर का ठेकेदारों ने एक करोड़ रुपये रेट लगा दिया है।

Advertisement

माल की कम आवक मुख्य वजह

पॉपलर के भाव में तेजी की वजह एक मुख्य वजह इसकी कम आवक बताई जा रही है। लक्कड़ मंडी आढ़ती नरवैल सिंह लोप्यो, मेम सिंह दहिया का कहना है कि बीते कुछ दिनों से मंडी में कम माल आ रहा है। आजकल 30 प्रतिशत के लगभग पॉपलर मंडी में आ रहा है। पॉपलर के अलावा सफेदा भी पहले के मुकाबले कम आ रहा है। उनका कहना है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा लकड़ी अकेले यूपी से आती है। आढ़तियों के अनुसार गेहूं की कटाई के कारण भी आवक कम है। डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम होना भी तेज भाव का कारण है। उनका कहना है कि एक माह बाद रेट में कुछ नरमी आ जाएगी। बहरहाल कारण चाहे जो भी हों, लेकिन रेट में उछाल से किसानों की पौबारह हो गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement