मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘हाईकमान सांसद के बयान पर ले नोटिस’

09:01 AM Aug 28, 2024 IST

अम्बाला, 27 अगस्त (हप्र)
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय सलाहकार मंगतराम हड़बोन व अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह चनालिया ने कहा कि अम्बाला से कांग्रेस के सांसद वरुण मुलाना आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ बोल रहे हैं। वे संसद में आरक्षण के इस नये रूप जिससे देश की अति पिछड़ी जातियों की उन्नति का रास्ता खुलेगा उसे सहन नहीं कर रहे हैं। इन दोनों नेताओं ने पार्टी हाईकमान से इस सांसद के बयान पर नोटिस लेने के लिये कहा है। उनका कहना है कि कांग्रेस सांसद को संसद में इस फैसले का विरोध नहीं करना चाहिये। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर विरोध हुआ तो उनका समाज सांसद के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत करेगा। वाल्मीकि नेताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रति भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के फैसले काे हरियाणा में लागू नहीं किया।

Advertisement

Advertisement