क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध देश और प्रदेश की सरकारें
फरीदाबाद, 10 अगस्त (हप्र)
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विकास एक दिन में नहीं होता, विकास की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। क्षेत्र के विकास के लिए देश और प्रदेश की सरकारें वचनबद्ध हैं। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को 5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को शिलान्यास किया और लोगों को संबोधित करते हुये यह बात कही। कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को प्रतापगढ़ वार्ड नंबर 1 में 46 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स, वार्ड नंबर-3 में 39.91 लाख रुपये की लागत से आरसीसी एनपी-3 सीवर लाइन बिछाने, वार्ड नंबर 3 में 25.50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न सीवर लाइनों की डी.सिल्टिंग का प्रावधान, वार्ड नंबर 05 में 86.58 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली के निर्माण कार्य, जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर-7 में 46.78 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य, वार्ड न. 7 में 27.66 लाख रुपये की लागत से आरएमसी एम.40 ग्रेड उपलब्ध कराना और बिछाना, वार्ड नं. 8 में 9.69 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण, वार्ड नंबर 7 में 44.40 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण, वार्ड नं 9 में आरसीसी नाले का निर्माण, वार्ड नं. 9 में 38.22 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन उपलब्ध कराना और बिछाना, वार्ड नं. 9 में 36.78 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के कार्य, उत्तम नगर डबुआ में 51.05 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाना, वार्ड नं. 9 में सीवर लाइन के कार्य, वार्ड नं. 9 में पीने के पानी की सप्लाई लाइन, ट्रांसफार्मर से मेन सीवर लाइन तक आरसीसी एनपी.4 सीवर लाइन बिछाने समेत कई अन्य विकास कार्य शुरू करवाये। इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर, धर्मवीर भडाना, कविन्द्र फागना, सतीश फागना, मुकेश डागर, भगवान सिंह उपस्थित थे।