For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार ने पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग का कोटा तय करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया : रणबीर गंगवा

07:53 AM Dec 09, 2024 IST
सरकार ने पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग का कोटा तय करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया   रणबीर गंगवा
गुरुग्राम में रविवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत करते विधायक मुकेश शर्मा और जिलाध्यक्ष कमल यादव। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 दिसंबर (हप्र)
लोक निर्माण (बीएंडआर) एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है। भाजपा सरकार ने पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग का कोटा तय करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इससे अब प्रजापति समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिल रहा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे समाज हित में समय लगाकर सक्रिय राजनीति का उदाहरण पेश करें।
मंत्री रणबीर गंगवा आज स्थानीय नेकीराम फार्म हाउस में आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा मानसिक रूप से मजबूत बनें। मौजूदा सरकार में हर वर्ग का स्थान है। वह यह ध्यान रखें कि बड़ा नाम और धन नहीं बल्कि जनादेश ही व्यक्ति को नेता बनाता है। उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण वह स्वयं हैं। उन्होंने इस अवसर पर दक्ष प्रजापति महासभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। संस्था की मांग पर गुरुग्राम में जमीन दिलाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रजापति समाज ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है। बाढ़ड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि उन्हें प्रजापति समाज ने जो मान-सम्मान दिया है, उसका कर्ज वे अवश्य चुकाएंगे। हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने कहा कि प्रदेश में उनकी अगुवाई में समाज की भलाई के लिए सराहनीय फैसले लिए जाएंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव व प्रजापत समाज के नेता सतबीर वर्मा ने भी विचार रखे। गुरुग्राम दक्ष प्रजापति महासभा की ओर से छेलुराम वर्मा ने आभार व्यक्त किया। समारोह में रामगोपाल वर्मा, धर्मपाल वर्मा, सोहना नगरपरिषद की ईओ सुमन लता आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement