सृष्टि ने सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हप्र)
दौलताबाद गांव की पहलवान सृष्टि ने सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया। बेंगलुरु (कर्नाटक) में 6 से 8 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित चैंपियनशिप में 68 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। श्री पवन पुत्र व्यायामशाला के इंटरनेशनल कोच प्रदीप मलिक के मार्गदर्शन में सृष्टि ने रेसलिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।
सृष्टि की यह उपलब्धि कई अन्य महत्वपूर्ण पदकों से भरी हुई है। जुलाई 2024 में थाईलैंड में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा, स्पेन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल और जॉर्डन में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी उन्होंने जीते हैं। सृष्टि ने 2023 में अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और पुणे में सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। सृष्टि को बधाई देने के लिए घर पर लोग पहुंच रहे हैं।
अखाड़ा अध्यक्ष करण देव ने कहा, “हमारी बेटियां हमारे समाज का गर्व हैं। सृष्टि जैसी बेटी ने हरियाणा का नाम रोशन किया है, हमें उनकी उपलब्धि पर गर्व है।” उन्होंने हर हरियाणवी से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।