‘पहली कैबिनेट में पहली कलम से सरकार ने लिया सराहनीय फैसला’
पिहोवा, 19 अक्तूबर(निस)
प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में पहली कलम से 18 साल से संघर्षरत अनुसूचित जाति में आरक्षण से वंचित 36 जातियों के लिए जहां वर्गीकरण लागू कर नायब सरकार ने सम्मान देने का कार्य किया है। वंचित समाज के प्रतिनिधि महिंद्र कैंथला समेत अन्य ने कहा कि प्रदेश गठन के बाद वंचित समाज को भाजपा ने पहली बार कैबिनेट में मंत्री पद देकर समाज को गौरवान्वित करने का कार्य किया। इस खुशी में वंचित समाज के प्रतिनिधियों ने पिहोवा चौक पर एकत्रित होकर ढोल बजाकर, लड्डू बांटकर खुशी मनाई और नायब सरकार का धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में वायदा किया था कि सरकार आने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धान्त के अंतर्गत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, जो जातियां अनुसूचित जाति के आरक्षण में सुविधाओं से वंचित रह गई हैं उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाएगा, इस पर भाजपा सरकार लगातार प्रयास में रही, वंचित समाज की विभिन्न जातियों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि व मुख्य रूप से अभी हाल में कैबिनेट मंत्री बने कृष्ण बेदी, पूर्व राज्य मंत्री बिशम्भर वाल्मीकि व समाज से जुड़े अग्रणी नेता लगातार सरकार के संपर्क में थे। अभी हाल ही में माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही प्रदेश में नायब सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हुए वर्गीकरण लागू कर वंचित समाज को सम्मान देने का कार्य किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल बागड़ी, बाबा प्रगट सिंह, अजय कोरियोग्राफर, कपिल वाल्मीकि, विक्की बिड़लान पूर्व एम सी, बलविंदर सुरमी, डॉ. सरबजीत सिंह, गुरचरण सिंह बाजीगर आदि मौजूद रहे।