मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘किसानों की मांगें तुरंत माने सरकार’

06:47 AM Jan 21, 2025 IST

कैथल, 20 जनवरी (हप्र)
अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा की सोमवार को भगत सिंह भवन में बैठक हुई। बैठक में किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह ने की। किसानों ने सोमवार को सांसद नवीन जिंदल, जयप्रकाश व रणदीप सुरजेवाला को ज्ञापन भी दिया। किसान नेता जसबीर सिंह, महेंद्र सिंह रामगढ़, सतपाल आनंद ने बताया कि आज की मीटिंग में 4 जनवरी की टोहाना किसान महापंचायत की समीक्षा भी की गई और महापंचायत को कामयाब करने पर कार्यकताओं का आभार जताया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि किसानों की मांगों को तुरंत पूरा कर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाएं।

Advertisement

Advertisement