For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश से बर्बाद फसलों का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दे सरकार

06:12 AM Oct 08, 2024 IST
बारिश से बर्बाद फसलों का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दे सरकार
Advertisement

होडल, 7 अक्तूबर (निस)
ज्यादा वर्षा के चलते हुयी खराब फसलों का जायजा लेने के लिए सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गढ़ी पट्टी, कांची खेड़ा, बांसवा, भिड़ूकी सहित कई गांव का दौरा किया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल होडल इकाई के सचिव भगीरथ बैनीवाल, रमनलाल पंखिया और देवेंद्र नम्बरदार ने बताया कि बीते दिनों अधिक वर्षा से कई गांवों की कपास, धान, ज्वार की फसलें पूरी तरह से खऱाब हो गई। जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। कई गांवों की सैकड़ों एकड़ जमीन में आज भी कई फीट तक पानी भरा हुआ है। खरीफ की फसल तो खराब ही हो चुकी है इसके साथ ही उन्हें आगे गेहूं और सरसों की फसल की बुवाई की भी उम्मीद नहीं है।
लगभग एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी सरकार और अधिकारियों द्वारा खऱाब हुई फसलों का सर्वे नहीं कराया गया है। जल्द ही सीपीआई पार्टी के कार्यकर्ता खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। इस अवसर पर कामरेड मोहन, जसराम बघेल, मास्टर भागमल, चरण सिंह हरनाम प्रकाश अमरसिंह, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement