For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चुनावों में झटका लगने पर सरकार को आई गरीबों की याद : रमेश चंद्र

08:43 AM Jun 11, 2024 IST
चुनावों में झटका लगने पर सरकार को आई गरीबों की याद   रमेश चंद्र
Advertisement

जींद (जुलाना),10 जून (हप्र)
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड रमेश चंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार को अब लोकसभा चुनाव झटका लगा तो उसे दस वर्ष बाद गरीबों की याद आई। सरकार अब पात्र परिवारों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाटों के अधिकार पत्र बांटने का ड्रामा रच रही है। यह प्लाट दस वर्ष पहले तत्कालीन सरकार ने वितरित किये थे, कुछ जगह पर कब्जा पत्र पात्रों को नहीं मिले। ये पात्र दस वर्षों तक कब्जा पत्र लेने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे थे, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब हरियाणा में राजनीतिक जमीन खिसकती देखकर ही भाजपा सरकार इस तरह से प्लाटों के कब्जा पत्र बांट रही है। कामरेड रमेश चंद्र सोमवार को जींद मेें मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस साल में एक भी नया प्लॉट किसी गरीब परिवार को नहीं दिया। जींद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8-9 साल पहले लगभग 7 हजार मकान पास हुए थे, लेकिन इनमें से पूरे जिले में केवल 350 के आसपास ही मकानों की ही कि़स्त गरीब परिवारों को मिली। कॉमरेड रमेश चंद्र ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि हरियाणा की भाजपा सरकार अपनी फूटपरस्त नीतियों को छोड़कर जनता के असल मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पीने का पानी आदि का हल करें और स्थाई रोजगार के लिए भर्तियों का प्रबंध करें। इसके इलावा मजदूरों को आ रही समस्याओं का समाधान करें अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×