Video: फिरौती वसूलने आए बदमाश ने घिरा देख खुद की कनपटी पर तानी पिस्तौल
रेवाड़ी, 26 जुलाई (हप्र)
Haryana Crime: फिरौती वसूलने आए दो बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण उन्हें पकडऩे दौड़े तो वे स्वयं को घिरा देख एक खेत में घुस गए। वहां एक आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में अपनी कनपटी पर पिस्तौल तान कर जान देने की धमकी दी। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीण कनपटी से पिस्तौल हटाने की गुहार लगाते रहे। आखिर में दोनों को गिरफ्तार करने के बाद ड्रामे का पटाक्षेप हुआ। आरोपियों के पहचान कुतुबपुर रेवाड़ी के नक्षत्र उर्फ नक्षु व मसानी के अमित के रूप में हुई है।
#हरियाणा में #रेवाड़ी के गांव खुशपुरा में फिरौती लेने आए बदमाशों को पुलिस ने घेरा तो एक ने खुद को घिरा देख अपनी कनपट्टी पर तान दी। वह पुलिस को धमकी देने लगा #Haryana #Rewari #Viralvedio pic.twitter.com/Gvs4G9sm1b
— KAMLESH BHATT कमलेश भट्ट (@kamleshcbhatt) July 26, 2024
जिला के गांव खुशपुरा के विपुल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नक्षु नाम के एक युवक ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर ऑनलाइन गेम खेलने के बदले में रुपयों की मांग की थी। बृहस्पतिवार की देर शाम को वह अपने दोस्त अंकित के साथ खुशपुरा बस स्टैंड पर खड़ा था।
इसी दौरान कार में पहुंचे उक्त दोनों बदमाशों ने पहले उनसे नाम पूछा और फिर पिस्तौल निकाल कर उस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों बदमाश खेतों की तरफ भाग गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी।
इधर खेतों में घुसे एक बदमाश ने पुलिस व ग्रामीणों से घिरा देख अपनी कनपटी पर पिस्तौल तानकर जान देने की धमकी दी। ग्रामीण व पुलिस उसे ऐसा न करने के लिए समझाते रहे। काफी देर के बाद बदमाश ने पिस्तौल दूर फेंक दी। तत्पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश करके पूछताछ हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। खुशपुरा गांव के सरपंच बिल्लू ने बताया कि अभी तक जो बात सामने आई है, उसमें यह पता चला है कि इन बदमाशोंं का खुशपुरा के अंकित और विपुल के साथ ऑनलाइन गेम में 16 लाख रुपए का लेन-देन है। इन्हीं रुपयों को लेकर फायरिंग की गई।
जाटूसाना थाना की प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि विपुल ने बदमाशोंं के खिलाफ दी शिकायत में कहा है कि वे उसके गांव में फिरौती वसूलने आए थे। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने फायरिंग की। उन्होंने बताया की आरोपी नक्षत्र उर्फ नक्षु के खिलाफ पहले भी थाना रामपुरा व शहर रेवाड़ी में आम्र्स एक्ट व हत्या के प्रयास के 3 मामले दर्ज हैं। वहीं अमित के खिलाफ थाना जाटूसाना, बावल व रामपुरा में आम्र्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास व हत्या के 6 मामले दर्ज हैं।