For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसान व आम जन की खुशहाली को लेकर सरकार कर रही कार्य : महीपाल ढांडा

06:58 AM Jul 14, 2024 IST
किसान व आम जन की खुशहाली को लेकर सरकार कर रही कार्य   महीपाल ढांडा
पानीपत में शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते राज्य मंत्री महीपाल ढांडा। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 13 जुलाई (वाप्र)
प्रदेश के विकास पंचायत एवं सहकारिता राज्यमंत्री महीपाल ढांडा ने गांव मांडी में प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि किसान की मजबूती पैक्स की मजबूती के साथ जुड़ी है। जब तक पैक्स मजबूत नहीं होगा किसान मजबूत नहीं होगा। पैक्स कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा कार्य करके पैक्स को और मजबूत बनाएं। पैक्स की मजबूती से किसान की मजबूती का सीधा संबंध है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान व आमजन की खुशहाली को लेकर काम कर रही है।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक ने आठ गांव की महिलाओं की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा व उनका अभिनंदन किया।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ने बांध व मांडी गांव की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग भी मंत्री को दी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक अध्ययन करके पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने ग्रामीणों व टैक्स कर्मचारियों द्वारा दी गई मांगो की फिजिबिलिटी चेक करवा कर उनका अध्ययन करके पूरा करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि किसानों ने फसल विविधिकरण अपना कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग प्रदान किया है। इस मौके पर पैक्स के चेयरमैन दिलबाग सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री रोशनलाल महला, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक टेकराम, बलवान, सुभाष, अभय के अलावा ग्रामीण व पैक्स कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×