सरकार अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के उत्थान के लिए कर रही कार्य : गंगवा
भिवानी, 12 जनवरी (हप्र)
प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य कर रही है। गरीब लोगों के हित में अनेक योजनाएं लागू की है, जिससे उनको सीधा फायदा हुआ है।
प्रजापत समाज ने आयोजित किया कार्यक्रम
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को स्थानीय पुरानी अनाज मंडी में प्रजापति समाज द्वारा नगर परिषद् के वॉइस चेयरमैन मामनचंद के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश व ईमानदार लोगों का समाज है। इसलिए इस समाज के लोगों को अपनी संतानों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने चाहिए ताकि समाज व देश तरक्की कर सके।
इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री गंगवा को पगड़ी पहनकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नौकरियों को बेच दिया जाता था लेकिन भाजपा सरकार ने क्रीमिलेयर की आय सीमा को बढ़ाया व बैकलॉग को भी पूरा किया जा रहा है।
‘युवाओं को दिया रोजगार’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने से पहले ही 25 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। उन्होंने डीएससी समाज को भी आरक्षण दिया है व भाजपा में गरीब वर्ग का हक सुरक्षित है।
कार्यक्रम को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वरसिंह मालवाल, पिछड़ी जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष सतबीर वर्मा व ठेकेदार प्रधान धर्मवीर व नगर परिषद के अध्यक्ष भवानी प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया और अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मामन चंद ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए प्रजापति समाज के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के आयोजक मामन चंद वाईस चेयरमैन, धर्मबीर ठेकेदार, चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप, रमेश टाक, अर्जुन प्रजापति, रामचंद्र गंगवा, महाबीर मोखरा, सतबीर बेरला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भिवानी के कमला भवन के नजदीक मुस्कान डेंटल केयर यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।