मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों की फसल औने-पौने दाम पर बिकवा रही सरकार : सैलजा

08:36 AM Oct 18, 2024 IST
उकलाना के गांव बिठमड़ा में एक शादी समारोह के दौरान सांसद सैलजा व साथ में कार्यकर्ता। -निस

उकलाना मंडी, 17 अक्तूबर (निस)
सिरसा से सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि धान की खरीद को लेकर किसान परेशान है और सड़कों अपनी फसल को बेचने के लिए धरने-प्रदर्शन कर रहा है। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार वैसे तो किसानों को एमएसपी गारंटी देने की बात कहती है वहीं किसानों की फसल औने-पौने दाम पर निजी व्यापारियों के हाथों बिकवा रही है। भाजपा सरकार का एमएसपी की गारंटी केवल जुमला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की आवाज को उठाएगी और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगी। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ किसान, कमेरे व मजदूर वर्ग के साथ है। कुमारी सैलजा गांव बिठमड़ा में एक शादी समारोह में पहुंची थी। उन्होंने कहा कि पार्टी के सीएलपी लीडर के चुनाव के लिये 18 अक्तूबर को पार्टी के मीटिंग रखी है। वहीं, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को बदलने को लेकर हाईकमान कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में रहते हुए जनता की आवाज को बुलंद करती रहेंगी। इस मौके पर हरियाणा लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल, कर्ण सिंह लितानी, राजेश भुटानी, डॉ. सुरेंद्र सेलवाल, अनिल लितानी, किरण धतरवाल, बृजलाल बहबलपुरिया, राहुुल पांचाल, विजेंद्र कपूर, शमशेर सिंह बिठमड़ा, नरेश पटवारी, नरेश पहलवान, बलजीत सेलवाल पूर्व पार्षद, रोहताश खेदड़, मास्टर ईश्वर सिंह खेदड़, सज्जन गैबीपुर, नरेश पहलवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement