‘प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने के लिए सरकार कर रही योजनाएं लागू’
नारायणगढ़, 13 नवंबर (निस)
पूर्व विधायक डाॅ. पवन सैनी ने कहा कि प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सरकार योजनाएं लागू कर रही है। सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है व युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के 25 हजार सरकारी नौकरियां देकर एक नया इतिहास बनाया है।
पूर्व विधायक डाॅ. पवन सैनी गांव बड़ागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने गांव बड़ागढ़ में 100-100 गज के प्लाटों की
योग्य लाभार्थियों को 68 रजिस्ट्रियां वितरित की। उन्होंने गांव बड़ी बसी, सौंतली व खुर्द में प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश का चहुुंमुखी विकास तेज गति के साथ करेगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि हलका नारायणगढ़ में विकास कार्यों की गंगा बहेगी और जल्द से जल्द लंबित विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा व नये विकास कार्यों के लिए योजना तैयार की जायेगी।
इस अवसर पर गुरनाम सिंह, नीटू शर्मा, संजीव गुर्जर, अशोक पाल, राकेश बिंदल, बलदेव कुमार, संतोष रानी, बीडीपीओ शहजादपुर सुशील मंगला, सरपंच मीनू देवी, राम बीर व सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।